Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या आज, अक्षय पुण्य के लिए करें ये काम
चंडीगढ़, 26 मई (ट्रिन्यू)
Somvati Amavasya: आज सोमवती अमावस्या है। दरअसल, आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी है, लेकिन चतुर्दशी तिथि दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अमावस्या तिथि लग जायेगी। अमावस्या का दिन विशेष रूप से पितृ तर्पण, दान-पुण्य, स्नान, और भगवान शिव की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक अमावस्या के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। यदि नदी स्नान संभव न हो तो गंगाजल मिलाकर घर पर स्नान किया जा सकता है। स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और जरूरतमंदों को अनाज, घास या धन का दान करें।
Panchang 26 May 2025: राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 05, शक संवत 1947
चंद्र मास ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी (12:12 PM तक), तत्पश्चात अमावस्या
दिन सोमवार
विक्रम संवत 2082
सौर मास ज्येष्ठ (प्रविष्टे 13)
अंग्रेजी तारीख 26 मई 2025 ई॰
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म ऋतु
राहुकाल प्रातः 07:30 बजे से 09:00 बजे तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02:36 बजे से 03:31 बजे तक
निशिथ काल रात 11:58 बजे से 12:39 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 07:10 बजे से 07:31 बजे तक
तिथि चतुर्दशी – दोपहर 12:12 बजे तक उपरांत अमावस्या
नक्षत्र भरणी – प्रातः 08:24 बजे तक उपरांत कृतिका
योग शोभन – प्रातः 07:02 बजे तक उपरांत अतिगण्ड
करण शकुनि – दोपहर 12:12 बजे तक उपरांत नाग
अपराह्न 01:41 बजे तक मेष राशि में उसके बाद वृष राशि