संविधान की रक्षा कर रहे थे सोमनाथ, इसलिए की गयी हत्या : राहुल गांधी
परभणी (महाराष्ट्र), 23 दिसंबर (एजेंसी)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मद्देनजर सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने परभणी में सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या की है और यह शत-प्रतिशत हिरासत में मौत का मामला है। राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों ने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो दिखाए।
परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी (35) उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।