मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कहीं नृत्य की धूम तो कहीं संगीत के स्वरों की मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति

11:06 AM Apr 04, 2024 IST
रादौर जेएमआईटी कालेज के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

रादौर, 3 अप्रैल (निस)
रादौर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिन तक चले वार्षिकोत्सव में छात्रो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। रंगो व जायके का मिश्रण पर आधारित इस कार्यक्रम का नाम वाइब्रेंट रखा गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुकंद शिक्षण संस्थानों के चेयरमैन अशोक कुमार ने वार्षिक आयोजन की हार्दिक बधाई देते हुए सभी आयोजकों व छात्रों के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सदैव परिवर्तन एवं नवनिर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाते है। वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय वाइब्रेंटे रखा गया। जिसका अर्थ है रंगों और ज़ायके का मिश्रण। चारों ओर उमंग ही उमंग प्रतीत हो रही थी। कहीं नृत्य हो रहा था, कहीं हाथों पर मेहंदी, कहीं संगीत के स्वरों को मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा था तो कहीं टैटू मेकिंग, ट्रेजर हंट व अल्फ़ाज़ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हर विद्यार्थी अपनी कला एवं प्रतिभा से इस आयोजन में नए नए रंग भर रहा था। विभिन्न प्रतियोगिताओं का विजेताओं का उत्साह एवं ख़ुशी देखते ही बनती थी। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान के प्रगति पथ व अग्रसर होने की अनेक उपलब्धियों का सम्पूर्ण ब्यौरा सबके सामने रखा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष में तीन छात्रों को अमन वाल्दिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वार्षिक महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में युगल गायन में चिराग व जयंत ने बाजी मारी। वहीं डूडलिंग प्रतियोगिता में मेघा ने विजय प्राप्त की। ट्रेसर हंट में आर्यन, मंजाप,लक्ष्य व केशव की टीम ने जीत हासिल की। प्रश्नोत्तरी में मानव व अल्फ़ाज़ प्रतियोगिता में इश्प्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैम प्रतियोगिता में प्रथम पहले स्थान पर रहे। म्यूजिकल स्किट में टीम मस्तीजादे विजयी रही। युगल नृत्य में केसर और कशिश ने जीत हासिल की। वही एकल नृत्य में रिया तथा वेस्ट टू वाउ में संजना ने बाजी मारी। समूह नृत्य प्रतियोगिता में टीम ग्रुप वेस्टर्न व भाषण में आस्था विजयी रहे। सभी अतिथि गणों ने विजेताओं को बधाई दी एवम सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डा. रमेश कुमार, पंडि़त ज्ञान प्रकाश शर्मा, डा. एस के गर्ग, विवेक शर्मा, अंकुश सिंगला (रजिस्ट्रार), डॉ एलएस रीन, डॉ वंदना, डॉ गौरव शर्मा, विकास जुनेजा, डॉ. ऋषि स्वरूप शर्मा, डॉ. पंकज शर्मा, अनुजा गोयल, डॉ. जया मल्होत्रा, गगनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement