For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कभी लो कभी हाई वोल्टेज, उपभोक्ता परेशान

11:54 AM Jun 02, 2024 IST
कभी लो कभी हाई वोल्टेज  उपभोक्ता परेशान
Advertisement

बहादुरगढ़, 1 जून (निस)
शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लोग इन दिनों कभी लो तो कभी हाई वोल्टेज की समस्या झेल रहे हैं। यह स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब लो वोल्टेज के तुरंत बाद हाईवोल्टेज का प्रवाह होने लगता है। ऐसे में घर के विद्युत उपकरण जल जलने का अंदेशा बना रहता है।
पिछले कई दिनों से सेक्टर 2 के कुछ हिस्सों में ऐसी ही स्थिति गहराई हुई है। यहां के निवासी पिछले कई दिनों से इस समस्या से परेशान हैं। निगम की ओर से बिजली सप्लाई तो की जा रही है, लेकिन उसकी वोल्टेज कम होने के कारण लोगों का बिजली पर आधारित कामकाज ठप पड़ा रहता है। रात के समय तो समस्या और भी बढ़ जाती है। बिजली की कम वोल्टेज से पंखे चलने की बजाय रेंगते है। इस स्थिति में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement