For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाति के नाम पर जहर फैला रहे कुछ लोग : मोदी

07:14 AM Jan 05, 2025 IST
जाति के नाम पर जहर फैला रहे कुछ लोग   मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 जनवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें इन षड्यंत्रों को विफल करना होगा और अपने गांवों की साझा विरासत को संरक्षित एवं मजबूत करना होगा।
प्रधानमंत्री ने ‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार 2014 से ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की कई योजनाओं व फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि देश अब पिछले 10 वर्ष में की गयी कड़ी मेहनत का लाभ उठा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक हालिया सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि 2011 की तुलना में ग्रामीण भारत में खपत लगभग तीन गुना हो गयी है, जो दर्शाता है कि लोग अपनी पसंदीदा वस्तुओं पर अधिक खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान हासिल की जा सकती थीं, लेकिन आजादी के बाद दशकों तक लाखों गांव बुनियादी जरूरतों से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी की अधिकतर आबादी गांवों में रहती है और पिछली सरकारों ने उनकी उपेक्षा की। मोदी ने कहा कि इसके कारण गांवों से लोगों का पलायन हुआ, गरीबी बढ़ी और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई बढ़ती गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement