मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़कें अवरुद्ध होने का समाधान निकालें

11:58 AM Aug 24, 2021 IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के धरना-प्रदर्शन के कारण सड़कें अवरुद्ध होने का समाधान केंद्र और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को तलाशना चाहिए। सुनवाई की शुरुआत में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस ऋषिकेश मुखर्जी की पीठ ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘मिस्टर मेहता ये क्या हो रहा है। आप समाधान क्यों नहीं खोज सकते? आपको इस समस्या का समाधान तलाशना होगा। उन्हें विरोध करने का अधिकार है, लेकिन निर्धारित स्थानों पर। विरोध के कारण यातायात की आवाजाही बाधित नहीं की जा सकती।’ पीठ ने कहा कि इससे टोल वसूली पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि अवरोध के कारण वाहन वहां से नहीं गुजर पाएंगे।

मेहता ने पीठ को सूचित किया कि सड़क खुलवाने की मांग करने वाली नोएडा निवासी याचिकाकर्ता मोनिका अग्रवाल कनेक्टिविटी में समस्या के कारण उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह किसी ग्रामीण इलाके में हैं। पीठ ने आदेश दिया, ‘समाधान करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों की है। उन्हें एक समाधान खोजने के लिए समन्वय करना होगा… आम लोगों को असुविधा न हो।’

Advertisement

मेहता ने कहा कि अगर अदालत कोई आदेश पारित करने की इच्छुक है तो 2 किसान संघों को पक्षकार बनाया जा सकता है और वह उनके नाम दे सकते हैं। इस पर, पीठ ने कहा कि कल दो और संगठन आगे आएंगे और कहेंगे कि वे किसानों का प्रतिनिधित्व करते हैं और यह जारी रहेगा। शीर्ष अदालत ने संक्षिप्त सुनवाई के दौरान मेहता से कहा, ‘कृपया कुछ समाधान तलाशें।’ मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।

Advertisement
Tags :
अवरुद्धनिकालेसड़केंसमाधान