मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध करें समाधानः राजपाल

11:21 AM Oct 23, 2024 IST

रोहतक, 22 अक्तूबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार तथा उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में मंगलवार से समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नागरिकों को विशेष तौर पर स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याएं सुनी गई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने अपने कार्यालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा एक बार फिर से समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है, जिसके चलते शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में खंड स्तर पर रोहतक, कलानौर, महम, लाखनमाजरा व सांपला स्थित बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement