मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सारी समस्याओं का हल पवित्र ग्रंथ गीता में : जितेंद्र अहलावत

07:56 AM Nov 27, 2023 IST
करनाल में रविवार को परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए। -हप्र

करनाल, 26 नवंबर (हप्र)
केआईएस के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि बच्चे अपनी मेहनत और विलक्षण प्रतिभा के दम पर सपनों को पूरा करें और राष्ट्र निर्माण योगदान देने के लिए आगे आएं। राष्ट्र के भावी निर्माताओं को तैयार करने में करनाल इंटरनेशनल स्कूल पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुकुल कुरुक्षेत्र और उससे पहले देश के कई राज्यों में सैनिक विद्यालयों और रक्षा मंत्रालय के अधीन सेना स्कूल के प्रिंसीपल रह चुके कर्नल दत्ता ने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए एक योद्धा की तरह आगे बढ़ने और अपनी एजुकेशन पर पूरा फोकस रखने का आह्वान किया। वे रविवार को सेक्टर-पांच करनाल हेरिटेज लान के सभागार में नीट (यूजी) 2023 और जेईई-2023 में अव्वल रहने वाले जेनिसिस क्लासिस के प्रतिभावान विद्यार्थियों और अभिभावकों के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।
कर्नल दत्ता ने कार्यक्रम के सूत्रधार जेनिसिस के एमडी जितेंद्र सिंह और एकेडमिक डायरेक्टर नवनीत कलहान को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement

पावन ग्रंथ गीता के प्रति अनुभवों को साझा किया

जेनिसिस क्लासिस के एमडी जितेंद्र सिंह ने नीट और जेईई एग्जाम में अव्वल रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुछ गुरमंत्र भी दिए। इसी के साथ उन्होंने पावन ग्रंथ गीता के प्रति अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में आईआईटी के विद्यार्थी जतिन एवं मेडिकल के विद्यार्थी सारांश गर्ग सहित अन्य विद्यार्थी जेनिसिस और जितेंद्र सर के अलावा कोचिंग के दौरान के दिनों को याद कर भावुक हो गए। इस मौके पर टेलेंट सर्च एग्जाम में अव्वल रहे 450,नीट और जेईई एग्जाम में अव्वल रहे 112 विद्यार्थियों को कुल 21 लाख राशि के चेक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement