मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कामगार की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सोलंकी

08:00 AM May 21, 2025 IST
शिविर के दौरान लोगों को संबोधित करते नाहन के विधायक अजय सोलंकी।-निस

नाहन, 20 मई (निस)
खंड विकास कार्यालय नाहन में मंगलवार को भवन एवं सन्निर्माण कामगार बोर्ड के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर में नाहन विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के जन प्रतिनिधियों और कामगारों सहित एकल नारियों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। विधायक अजय सोलंकी ने कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं इस अभियान को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि इस योजना के लाभ से कोई भी वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्माण में प्रथम सीढ़ी प्रदेश का कामगार है। लिहाजा, कामगार की हर जरूरत और समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। सोलंकी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि पंचायत में कामगारों के पंजीकरण में यदि कोई पैसे मांगता है, तो फिर सीधा मुझे इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की तमाम जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 78764-47247 भी जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का उद्देश्य ऐसे कामगारों का पंजीकरण कर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करवाना है, जिन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में कामगार के रूप में पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन कार्य किया हो। जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो, उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। सिरमौर जिला में 17,559 कामगारों के पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें नाहन विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4,600 पंजीकरण शामिल हैं।
इस समय विभाग द्वारा 14 कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सिरमौर जिला में कामगारों को लगभग 1 करोड़ 15 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।

Advertisement

Advertisement