मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक नैना के आश्वासन पर भी नहीं हुआ समाधान, आंदोलन की चेतावनी

10:18 AM Jul 05, 2023 IST
चरखी दादरी के गांव रामबास में मंगलवार को मांगों के संदर्भ में रोष जताते किसान।-निस

चरखी दादरी, 4 जुलाई (निस)
बिजली टावर की मुआवजा राशि की मांग को लेकर रामबास में धरना दे रहे किसानों को बाढड़ा विधायक नैना चौटाला द्वारा धरने पर पहुंचकर आश्वासन देने के बावजूद भी मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों में रोष बना हुआ है। धरनारत किसानों ने मंगलवार को सरकार, विधायक नैना चौटाला व कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और शीघ्र उनकी सुध न लिए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने की अगुवाई कर रहे विरेंद्र बडराई ने कहा कि बाढ़ड़ा विधायक नैना चौटाला बडराई में उनके धरने पर पहुंचकर किसानों की मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र निपटारा करवाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई। ऐसे में अब किसान आर-पार की लड़ाई के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर आशीष कादमा, नरेश कुमार, जयसिंह, महेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, रामसिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आंदोलनआश्वासनचेतावनीविधायक,समाधान