महेंद्रगढ़ के एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित
महेंद्रगढ़, 31 दिसंबर (हप्र)
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महेंद्रगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने शिविर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाधान शिविर नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होते हैं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करते हैं। इसी उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा महेंद्रगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।