समस्याएं रखने का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर : एडीसी
नारनौल, 16 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में बृहस्पतिवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने आज कुल 14 शिकायतें व समस्याएं इस शिविर में रखी।
एडीसी ने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से न केवल नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है बल्कि उन्हें सरकार की योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस प्रकार समाधान शिविर नागरिकों के लिए अपनी समस्याएं रखने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं।
एडीसी ने बताया कि जहां भी नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानियां आती हैं, वहां अधिकारी उनके कागजात पूरे करवाकर पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलवा रहे हैं। इस प्रकार समाधान शिविर आम नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का एक बेहतरीन जरिया बन गए हैं।
इस बैठक में नगराधीश मनजीत कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।