मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकल नृत्य ने लूटी वाहवाही, वाद-विवाद प्रतियोगिता में चले तर्कों के तीर

08:53 AM Nov 20, 2024 IST
मदवि के 43 वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा। -हप्र

रोहतक, 19 नवंबर (हप्र)
गीत, संगीत, नृत्य, ललित कला और साहित्य की नवोदित प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 43वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल ‘यूनिफेस्ट 2024’ के दूसरे दिन देखने को मिला। मंगलवार को यूनिफेस्ट 2024 के प्रातः कालीन सत्र में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रो. एएस मान ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है। जरूरत है कि विद्यार्थी तथा युवजन अपनी असीमित ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाए। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डीन, एकेडमिक अफेयर्स का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में कौमी एकता सप्ताह तथा राष्ट्रीय एकता-अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव दिवस के उपलक्ष्य में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट डॉ. जोगेंद्र मोर, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. सपना तथा डॉ. एकता राजलीवाल ने किया। टैगोर सभागार में आज एकल नृत्य की धूम रही। हरियाणवी स्किट ने भी खूब वाहवाही बटोरी। पर्यावरण विषय पर प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में भाग लिया। मेहंदी इवेंट में प्रतिभागियों ने सुंदर मेहंदी बनाई/सजाई। आज ही बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तथा कोलाज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। साहित्यिक इवेंट्स में आज काव्य पाठ (हरियाणवी तथा पंजाबी) एलोक्यूशन तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिक्षा के निजीकरण के पक्ष-विपक्ष में वाद विवाद प्रतियोगिता में तर्कों के तीर चले। अंबेडकर हाल में लोकगीतों की खूबसूरती प्रदर्शित हुई। वहीं, पाश्चात्य वादन संगीत का जलवा खूब बिखरा। दोपहर के सत्र में डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. विनीता हुड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement