हलवासिया विद्या विहार में एकल नृत्य प्रतियोगिता
भिवानी, 11 दिसंबर (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्राथमिक विभाग में एलकेजी से पंचम तक की कक्षाओं का एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन नचिकेता सदन की देखरेख में हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी, हिमाचली, वेस्टर्न, देश भक्ति आदि गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार न निकालकर समूह में श्रेष्ठ नृत्य करने वालों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अन्य सभी भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका आचार्या रेखा ठाकुर, रजनी शर्मा एवं आचार्या रचना ने निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्रधानाचार्य विमलेश आर्य एवं उप- प्रधानाचार्या सरला शर्मा उपस्थित रहे। आचार्या कोमल सोनी द्वारा बहुत ही सुंदर एवं सुव्यवस्थित ढंग से मंच संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आचार्या वीणा पाणि, ममता चांदना, अंजुला वर्मा, अनुराधा, श्रुति, संजय लता, आचार्य दानवीर राणा एवंमहेश चंद्र आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।