‘एकजुटता किसी भी समाज की तरक्की की पहली सीढ़ी’
सोनीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)
महाराजा अजमीढ़ जयंती पर महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सोसायटी के तत्वावधान में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का विधायक सुरेंद्र पंवार ने शुभारंभ किया और लोगों को संबोधित किया और कहा कि एकजुटता ही किसी भी समाज ही तरक्की की पहली सीढ़ी है। हम सभी को समाज में एकजुट होकर रहना चाहिए। इससे पहले सुरेंद्र पंवार ने महाराजा अजमीढ़ के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक ने महाराजा अजमीढ़ जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं के मुताबिक महाराज अजमीढ़ को बचपन से ही खिलौने व आभूषण बनाने का बेहद शौक था, अपने इसी शौक के चलते वे अनेक प्रकार के आभूषण, खिलौने व बर्तन बनाकर अपने प्रियजनों को भेंट करते थे। उनके इसी शौक को उनके वंशजों ने आगे बढ़ाकर व्यावसाय का रूप दिया, तभी से वे स्वर्णकार के रूप में जाने लगे। इस दौरान प्रधान जितेंद्र वर्मा, प्रवीन वर्मा, मनोज सेढा, महेंद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, रविंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, देवेंद्र वर्मा, गोपाल आदि भी मौजूद रहे।