For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हांसी रोड पर 10 एकड़ में स्थापित होगा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र

07:20 AM Feb 01, 2024 IST
हांसी रोड पर 10 एकड़ में स्थापित होगा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र
शहर में हांसी रोड पर नगरपरिषद का कचरा डंपिंग जोन, जहां होगा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित। -हप्र
Advertisement

जींद, 31 जनवरी (हप्र)
शहर से निकलने वाले लगभग 125 टन ठोस कचरे के सुरक्षित निस्तारण की व्यवस्था जींद में जल्द होने जा रही है। इसके लिए हांसी रोड पर नगरपरिषद ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी। ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र की डीपीआर अर्बन लोकल बॉडी विभाग के मुख्यालय के स्तर पर तैयार करवाई जा रही है। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी होंगे। उसके बाद शहर में ठोस कचरे के
सुरक्षित निस्तारण की कोई दिक्कत नहीं रहेगी।
2 लाख से ज्यादा की आबादी वाला जींद शहर हर रोज लगभग 125 टन ठोस कचरा उगलता है। इसमें सूखा और गीला दोनों तरह का कचरा शामिल रहता है। नगर परिषद प्रशासन ने शहर के कूड़े के घर-घर से उठान की व्यवस्था ठेकेदार के जरिए की हुई है। सभी 31वार्डों से ठेकेदार के ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए कूड़ा उठाया जाता है और उसे हांसी रोड पर नगर परिषद की लगभग 15 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बने डंपिंग जोन पर पहुंचाया जाता है। यहां ठोस कचरे के ढेर लगे रहते हैं। शहर के इस ठोस कचरे के सुरक्षित निस्तारण की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।

Advertisement

शहर की आबोहवा सुधरेगी, सुंदरता भी बढ़ेगी

हांसी रोड पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित होने के बाद शहर की आबोहवा सुधरेगी। हांसी रोड पर फिलहाल ठोस कचरे के जो ढेर लगे हैं, उनसे उठने वाली बदबू से आसपास के लोगों को दिक्कत होती है और शहर की आबोहवा भी प्रदूषित होती है।
इसके अलावा इस डंपिंग जोन में लगे कूड़े के ढेर शहर की सुंदरता में भी दाग लग रहे हैं। जींद शहर की स्वच्छता में रैंकिंग गिरने की बड़ी वजह यह डंपिंग जोन भी बना है। यहां कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित हो जाने के बाद कूड़े के ढेर से खाद बनने लगेगी। खाद बेचकर नगर परिषद पैसा कमाएगी, जो शहर के विकास पर खर्च होगा।

कई जगह तलाशी जमीन, नहीं बनी बात तो खरीदी 10 एकड़ जमीन

शहर के ठोस कचरे के सुरक्षित निस्तारण के लिए ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के लिए अतीत में कई जगह जमीन तलाशी गई, लेकिन बात नहीं बन पाई। सबसे पहले जींद-गोहाना मार्ग पर बराह खुर्द गांव के पास जमीन की तलाश कई साल पहले की गई थी। वहां बात नहीं बनी तो जींद के राजपुरा गांव की पंचायती जमीन पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनी। ग्रामीण इसके विरोध पर उतर आए, तो वहां से हाथ पीछे खींचने पड़े। इसके बाद रामराय गांव में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने पर मोहर लगी। नगर परिषद ने लाखों रुपए की राशि रास्ते आदि के निर्माण पर खर्च कर दी, लेकिन बाद में वहां भी ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित नहीं हो पाया। सभी जगह से थक हार कर नगर परिषद प्रशासन ने हांसी रोड पर 2 साल पहले लगभग 10 एकड़ जमीन करोड़ों रुपए में खरीदी।

Advertisement

10 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनेगा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र

शहर के ठोस कचरे के सुरक्षित निस्तारण के लिए हांसी रोड पर 10 एकड़ से ज्यादा जमीन पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित होगा। इस संयंत्र में शहर के सूखे और गीले दोनों तरह के कचरे का सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा। करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित होने वाले ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र की डीपीआर इस समय तैयार करवाई जा रही है। डीपीआर अर्बन लोकल बॉडी विभाग का मुख्यालय तैयार करवा रहा है। इसकी डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार गर्ग के अनुसार विभाग के मुख्यालय के स्तर पर डीपीआर तैयार करवाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement