मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जवानों ने सिखाए आग से निपटने के तरीके

07:13 AM Apr 17, 2024 IST
Advertisement

रामपुर बुशहर, 16 अप्रैल (निस)
रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत एसजेवीएन के नाथपा- झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने अग्नि सेवा सप्ताह के तहत आज झाकड़ी पंचायत के निवासियों, महिलाओं और बच्चों को अग्नि सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में महिलाओं की हिस्सेदारी सराहनीय रही। जवानों ने बताया कि घरों में ज्यादातर अग्नि दुर्घटनाएं एलपीजी गैस के रिसाव तथा उसके असावधानी से किए गए उपयोग की वजह से होती हैं। उन्होंने आग के रोकथाम के उपायों के साथ साथ दुर्घटना होने पर उसे बुझाने के तरीके भी बताए। सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले दिनों सीआईएसएफ के जवानों ने प्रोजेक्ट की सुरक्षा के साथ साथ आसपास के इलाके में हुई कई अग्नि दुर्घटनाओं में बहुमूल्य सम्पत्तियों को बचाया है। जागरूकता कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर दलबीर, हेड कांस्टेबल बिजेंद्र, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल तेजस एवं झाकड़ी गांव के निवासी रामसिंह, रूपदासी, सुरजा तथा मीरा समेत कई अन्य महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement