सिपाही के बेटे ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण पदक
02:21 PM Aug 09, 2022 IST
Advertisement
नरवाना (अस) : उपमंडल के गांव लोहचब निवासी एक सिपाही के बेटे लक्की नैन ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, यह जान कर पिता हेड कांस्टेबल हरपाल नैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लक्की नैन ने जैसे ही प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर पिता को फोन किया तो उसकी उपलब्धि सुनकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। परिवार के लोग भी खुशी से उछल पड़े। खिलाड़ी लक्की नैन ने महाराष्ट्र के स्पोट्र्स कंपलेक्स पंचवटी, नासिक में 7 अगस्त को संपन्न हुई तलवारबाजी की राष्ट्रीय मिनी (अंडर-12) फेंसिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर गांव व जिले के साथ.साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। पिता ने बताया कि पंचकूला में उनकी तैनाती के दौरान स्कूल में पढऩे के बाद बेटे की रुचि तलवारबाजी में थी।
Advertisement
Advertisement