मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छुट्टी पर आये फौजी की गोली मारकर हत्या, पिता के मर्डर में था गवाह

09:11 AM Aug 09, 2023 IST
रोहतक के गांव चमारिया में मंगलवार कोे घटना स्थल का निरीक्षण करते एफएसएल व पुलिस टीम। -निस

रोहतक, 8 अगस्त (निस)
जिले के गांव चमारियां में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने सेना में तैनात फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने पिता के हत्या के मामले में गवाह था और अदालत में गवाही देने के लिए सेना से छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह गांव चमारियां निवासी मोहित अपने भाई के बेटे को स्कूल छोड़कर जब वापस घर लौट रहा था तभी गांव के अड्डे के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और मोहित पर गोली चला दी, जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। मृतक के चाचा कुलदीप ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि तीन साल से मामला अदालत में चल रहा है और परिवार के सदस्य पुलिस प्रशासन से लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहित की हत्या भी पुरानी रंजिश के तहत की गई है।

Advertisement

10 अगस्त को होनी थी गवाही

बताया जा रहा है कि 3 साल पहले मृतक के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता की हत्या का मुख्य गवाह मोहित कोर्ट में गवाही देने वाला था । दस अगस्त को अदालत में मामले को लेकर गवाही होनी थी। मोहित सेना में कार्यरत था और 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।

Advertisement

Advertisement