मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Soldier Sacrifice लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए संजय सिंह, गांव कवारतन ने खोया वीर सपूत

03:00 PM Jul 08, 2025 IST
शहीद संजय का फाइल फोटो। -निस

बहादुर सैनी
सीवन, 8 जुलाई
हरियाणा के कैथल जिले के गांव कवारतन के जवान संजय सिंह सैनी लेह-लद्दाख में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। जैसे ही सोमवार को यह खबर गांव पहुंची, हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement

संजय सिंह भारतीय सेना की 10 सिख रेजिमेंट में थे और वर्तमान में लेह-लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में तैनात थे। परिजन जागर सिंह ने बताया कि सोमवार को सेना की ओर से सूचना मिली कि ड्यूटी के दौरान संजय सिंह की शहादत हो गई है।

संजय सिंह का परिवार साधारण है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे (एक 14 साल और दूसरा 11 साल का), बुजुर्ग मां और बड़ा भाई हैं। हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ था और संजय अंतिम संस्कार में भाग लेने गांव आए थे।

Advertisement

सेना ने बताया कि शहीद संजय का पोस्टमार्टम मंगलवार को कारगिल में होगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर लेह से हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ लाया जाएगा। फिर वहां से अंबाला होते हुए बुधवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहादत की खबर के बाद बड़ी संख्या में गांववाले उनके घर पहुंच रहे हैं। हर कोई इस वीर जवान को श्रद्धांजलि दे रहा है और परिवार के साथ संवेदना जता रहा है।

Advertisement
Tags :
Army MartyrDesh Bhaktiharyana newsIndian ArmyKwartan VillageLeh LadakhMartyr NewsMilitary HonourSanjay Singh SainiShaheed JawanSoldier Sacrificeअंतिम संस्कारकवारतन गांवदेश सेवालेह लद्दाखवीर सपूतशहीद जवानसैनिक सम्मानसैन्य बलहरियाणा समाचार