अरुणाचल में तैनात गांव रावलधी निवासी सैनिक 20 दिन से लापता
प्रदीप साहू/निस
चरखी दादरी, 14 जुलाई
आंखों में बेचैनी और गोद में दो साल का बेटा लिए एक महिला अपने लापता फौजी पति की बाट जोह रही है। वहीं उसकी बूढ़ी मां हाथ जोड़कर भगवान से बेटे की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रही है। गांव रावलधी निवासी 34 वर्षीय युद्धवीर सिंह अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में हवलदार के पद पर तैनात हैं। 24 जून को सेना ने उसके लापता होने की खबर दी थी। सेना ने परिवार वालों को बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इनको ढूंढ लिया जाएगा। 20 दिन बाद भी अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से बेटे की तलाश करवाने की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि उसकी तलाश में थानों व अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सेना में हवलदार युद्धवीर सिंह की पत्नी सोनल ने बताया कि 24 जून को उसकी युद्धवीर सिंह से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से ही फोन बंद आ रहा था। कमांडिंग ऑफिसर ने घर पर फोन कर जानकारी दी गई कि उनके पति की अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में फायरिंग प्रशिक्षण पर जाने की तैयारी थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में वे गायब हो गये और ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे हैं। युद्धवीर की पत्नी सोनल व माता प्रेम देवी ने बताया कि जब से इसकी सूचना मिली है घर में सभी लोगों का किसी अनहोनी होने की घटना से बुरा हाल है। हमें अपनी सेना पर भरोसा है। जैसे भी हालत में हो युद्धवीर की सकुशल वापसी की मांग की क्योंकि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने पुलिस पर भी एफआईआर दर्ज नहीं करने और कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार का कहना है कि यह सेना से संबंधित मामला है और जहां से गायब हुआ है, उसी क्षेत्र में सेना आगे की कार्रवाई करेगी।