मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव ढूंडवा में जहरीले सांप के काटने से सैनिक की मौत

07:07 AM Jul 13, 2023 IST

कलायत (निस)

Advertisement

उपमंडल के गांव ढूंडवा में जहरीले सांप के काटने से 21 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई। मृतक सैनिक के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया कि बलिंद्र की करीब 10 महीने पहले आर्मी में सिलेक्शन हुई थी। आर्मी हेडक्वार्टर बैंगलोर से वह 21 जून को छुट्टियां बिताने अपने घर आया था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब वह खेतों में बने अपने घर के आंगन में सो रहा था, अचानक उसे पैरों में दर्द का एहसास हुआ। स्थानीय चिकित्सकों से बलिंद्र का इलाज करवाया गया। उन्होंने बताया कि बलिंदर को जहरीले सांप ने काटा है। तबीयत ज्यादा खराब होने पर जब मंगलवार रात्रि उसे कैथल सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बलिंद्र की मृत्यु हो गई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
काटनेजहरीलेढूंडवासैनिक