मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योगपति को मृत व्यक्ति की जमीन बेच दी,काबू

06:45 AM Jan 10, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

सोनीपत (हप्र) : गांव जाट जोशी के पास मृत व्यक्ति की जमीन को खुद की बताकर दिल्ली के उद्योगपति को बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांव घसौली निवासी विक्रम है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली के द्वारका स्थित जयभारत अपार्टमेंट निवासी जगविंद्र ने 20 अक्तूबर, 2018 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दिल्ली में अपना बिजनेस करते है। उनकी दिल्ली के कुंदन के साथ जान पहचान थी। अगस्त 2017 में कुंदन ने उन्हें कुंडली क्षेत्र में बुलाया और बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित एक अस्पताल के पास स्थित जमीन के बारे में बताया था। उसने कहा था कि करीब 12 एकड़ जमीन उसे 7-8 करोड़ में दिलवा सकता है। जिसके बाद कुंदन ने उसे गढ़ी झझारा निवासी राजेंद्र, गांव चिरस्मी निवासी आजाद, सबौली निवासी राजकुमार व नांदनौर निवासी अमित पहलवान से मिलवाया था। उसने सभी का परिचय अपने दोस्तों रूप में कराया था और कहा कि यह काफी समय से प्रॉपर्टी के धंधे में हैं। उन्होंने कागजात भी दिखाए थे। बाद में पंजाब के अमृतसर निवासी मदन मोहन से मिलवाकर जमीन का सौदा 7 करोड़ रुपये में तय किया था। डेढ़ करोड़ रुपये पहले ले लिए थे। रजिस्ट्री को लेकर तहसील में जाने पर उन्हें पता लगा था कि जमीन का मालिक पहले ही मर चुका है। तब 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने अब विक्रम को पकड़ा है।

Advertisement

Advertisement