For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिलेंगे सौर ऊर्जा कनेक्शन

07:30 AM Jul 09, 2024 IST
पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिलेंगे सौर ऊर्जा कनेक्शन
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
ऊर्जा मंत्री चौ़ रणजीत सिंह ने कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के आवेदकों को दो किलोवाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा कनेक्शन तुरंत उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वे सोमवार को हिसार में प्रदेशभर से आए बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 5 तारीख को बिजली पंचायत आयोजित की जाएगी। इस दौरान कन्नौह गांव के ग्रामीणों द्वारा की गई एक शिकायत पर बाडोपट्टी बिजली विभाग के एसडीओ संदीप के तबादले तुरंत करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडवा ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई शिकायत का समाधान करते हुए ढाणियों में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चौधरीवास गांव की 15 से 20 ढाणियों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर त्वरित आधार पर कार्रवाई करने के लिए कहा।
ऊर्जा मंत्री के सम्मुख उमरा, मिर्जापुर तथा कई अन्य गांवों के ग्रामीणों द्वारा रखी गई शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बिजली के पोल स्थापित किए गए हैं, उन पर तुरंत बिजली की लाइन बिछाकर लोगों को बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×