सोलन का टमाटर हुआ लाल, 4200 रुपए प्रति क्रेट पहुंचा दाम
यशपाल कपूर
सोलन, 31 जुलाई
हिमाचल प्रदेश में कुल टमाटर उत्पादन का 60 फीसदी टमाटर पैदा करने वाले सोलन जिले में इस साल जुलाई माह में टमाटर ने महंगाई के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में सोलन का लाल सोना (टमाटर) प्रति क्रेट 3300 तक पहुंच गया था। प्रदेश में हुई भारी बरसात की मार के चलते सोलन जिले में कम उत्पादन होने के कारण इस बार टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।
जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही टमाटर ने अपनी चमक दिखानी शुरू कर दी थी। पहले सप्ताह में यहां टमाटर के दाम 3300 रुपए प्रति क्रेट तक पहुंच गए थे। इसके बाद हलकी नरमी आई थी। 30 जुलाई को सोलन मंडी में टमाटर 3300 रुपए प्रति क्रेट बिका लेकिन 31 जुलाई को फिर टमाटर के दामों में भारी उछाल आया और सोमवार को सोलन में टमाटर 4200 रुपए प्रति क्रेट तक जा पहुंचा, जो अब तक का सर्वाधिक मूल्य है। टमाटर उत्पादक भी कहते हैं कि ऐसे दाम शायद ही उन्हें कभी जीवन में दोबारा मिलें। हालांकि अधिकतर टमाटर उत्पादकों की टमाटर की फसल पर बरसात ने पानी फेर दिया है, लेकिन जो टमाटर मंडी तक पहुंच रहा है, वह सोने के भाव बिक रहा है। सोलन के टमाटर की उत्तर भारत की मंडियों में धूम है। मार्किट में टमाटर को आशा से कई गुना अधिक दाम मिल रहे हैं। इससे टमाटर उत्पादकों के चेहरे खिल गए गए हैं। सोलन मंडी में सोलन कायलर, घट्टी, गंबरपुल, धर्मपुर, कंडाघाट और सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र से टमाटर आना शुरू हो गया है। सोलन मंडी में अभी 10 से 12 हजार क्रेट लोकल टमाटर प्रतिदिन पहुंच रहा है।
''सोलन सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं। मौसम खुलने के बाद सोलन मंडी में टमाटर की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सोलन मंडी में टमाटर की आमद बढ़ेगी और इस बार रेट भी अच्छा रहेगा। इसका लाभ यहां के टमाटर उत्पादकों को मिलेगा।''
- डॉ. रविंद्र शर्मा, सचिव, मार्किट कमेटी, सोलन
बना रहा नया रिकार्ड
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती किशोर कुमार और तीर्थानंद भारद्वाज ने बताया कि टमाटर बढ़िया क्वालिटी की वजह से किसानों को इसके बेहतर दाम मिल रहे हैं। सब्जी मंडी सोलन में औसतन दाम ही अब प्रति किलो 115 तक जा पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हिमसोना वेरायटी का टमाटर 2800 से शुरू होकर 4200 तक पहुंचा है। वहीं हाइब्रिड टमाटर 2000 से 3100 तक बिका है। स्थानीय लोग हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की मंडियों में भी अपना टमाटर भेज रहे हैं। बाहरी राज्यों के आढ़ती भी टमाटर की खरीदारी के लिए सोलन के किसानों से संपर्क साध रहे हैं। ने बताया कि सोलन मंडी में हिमसोना किस्म के टमाटर की भारी मांग रहती है।
टमाटर सोलन की आर्थिकी की रीढ़
कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. धर्मपाल गौतम ने कहा कि सोलन की आर्थिकी टमाटर पर टिकी है। सोलन जिले में करीब 5200 हैक्टेयर में टमाटर की खेती की जाती है। जिले में 1 लाख 81 हजार, 475 मीट्रिक टन टमाटर उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।