मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक साल बाद फिर यातायात के लिए खुली सोलन के शमलेच की सुरंग

07:12 AM Aug 08, 2023 IST

सोलन,7 अगस्त (निस)
एक साल बाद सोलन के निकट शमलेच सुरंग को यातायात के लिए खोल दिया है। कालका-शिमला फोरलेन पर बनी इस सुरंग को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा पिछले साल धंस चुका था, लेकिन अब दोबारा से इंजीनियरों ने रेस फोर्स स्वाइल तकनीक से दोबारा से डंगा लगाया गया है। इस सुरंग की लंबाई एक किलोमीटर लंबी है। सुरंग के खुलने से सोलन से कुम्मारहट्टी की दूरी साढ़े तीन किलोमीटर कम हो जाती है। सोलन से परवाणू फोरलेन का निर्माण ग्रिल कंपनी द्वारा किया गया है। सोलन के निकट शमलेच गांव के पाल कंपनी के इंजीयिनरों द्वारा एक सुरंग का निर्माण किया गया है। इससे सुरंग के निर्माण से सोलन से कुमारहट्टी की दूरी साढ़े तीन किलोमीटर कम हो जाती है। सुरंग से चंडीगढ़ के लिए एकतरफा यातायात रखा गया था। पिछले साल श्मलेच के पास सुरंग को जोड़ने वाली फोरलेन का एक हिस्सा जमीन धंस जाने के कारण क्षति ग्रस्त हो गया था।

Advertisement

Advertisement