सोलन पुलिस ने अमृतसर से दबोचे चिट्टे के दो बड़े सप्लायर
सोलन, 12 मार्च (निस)
सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने पंजाब के अमृतसर से चिट्टे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खाते में दस लाख रुपए की संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन भी पाई गई है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने अमित कुमार निवासी न्यू शिमला व विनय कुमार निवासी चायल, जिला सोलन को करीब 14 ग्राम चिट्टे/ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उनके द्वारा नशे की खेप के लिए प्रयुक्त दो वाहनों को भी जब्त किया गया था। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर इनको चिट्टे की सप्लाई देने वाले आरोपी जीरकपुर निवासी अंकुश ठाकुर को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया था, जो चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर है।
इस आरोपी से आगामी पूछताछ में इसके नेटवर्क के अन्य दो आरोपियों जिनसे ये चिट्टा खरीदता था, की पहचान कर जांच की गई। थाना सोलन की टीम ने 11 मार्च को अमृतसर के रायपुर कलां के गिल गांव निवासी 29 वर्षीय अजय पाल सिंह व जगजीत सिंह (28) को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि अभियोग में गिरफ्तार पहले तीन आरोपियों ने उक्त दोनों युवकों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर चिट्टा खरीदा था। इन दोनों आरोपियों के बैंक एकाउंट्स में 10 लाख रुपए से ज़्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए हैं।