चरस तस्कर को कुल्लू से पकड़ लाई सोलन पुलिस
07:22 AM Aug 28, 2024 IST
Advertisement
सोलन, 27 अगस्त (निस)
सुबाथू से सोलन की ओर आ रहे युवक-युवती से चरस बरामदगी के मामले में कुल्लू के भुंतर से इस चरस को बेचने का आरोपी तस्कर सोलन पुलिस ने ढूंढ निकाला है। उसे गिरफ्तार कर सोलन लाया गया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि गत दिनों सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने सुबाथू से सोलन आ रही एक कार से सोलन के युवक और सिरमौर की युवती को चरस के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने यह चरस कुल्लू के उंचधार गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार से 16 हजार रुपए में खरीदी थी। इस पर पुलिस टीम द्वारा चरस बेचने के आरोपी 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार को भुंतर के गांव उंचधार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
Advertisement