For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोलन मेयर पद चुनाव : सैजल ने सुक्खू पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

09:18 AM Aug 19, 2024 IST
सोलन मेयर पद चुनाव   सैजल ने सुक्खू पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

शिमला, 18 अगस्त (हप्र)
हिमाचल भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्वायत संस्थाएं पंचायतीराज, नगर परिषद एवं नगर निगम में संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम वर्तमान कांग्रेस सरकार कर रही है। सैजल ने आज शिमला में कहा कि सोलन में मेयर पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाती है और अधिसूचना के बाद शहरी विकास विभाग ने एक असंवैधानिक अधिसूचना की है जिसके अनुसार वोट डालने वाला पार्षद वोट दिखाकर डालेगा। डाॅ. राजीव ने कहा कि यदि चुने हुए पार्षद वोट दिखाकर डालेंगे तो वोटिंग का अर्थ ही समाप्त हो गया और वोटिंग कराने की जरूरत ही नहीं है। ऐसे में हाथ खड़े करके भी चुनाव करवाया जा सकता है।

Advertisement

चुनावी प्रक्रिया के बीच में नियम बदलना असंवैधानिक : जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सोलन मेयर के चुनाव की प्रक्रिया में वोटिंग करने के बाद पार्षदों द्वार ऑब्ज़र्वर को वोट दिखाने का नियम बनाना पूरी तरह से असंवैधानिक है। चुनाव की प्रक्रिया के दौरान ही नए-नए नियम बनाकर सीएम चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब पहले से वोटिंग की प्रक्रिया को गोपनीय किया गया था तो उस नियम को बदलने का औचित्य क्या है। यह सिर्फ़ चुनाव में भाग लेने वाले पार्षदों को डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसी भी प्रकार के नियम नहीं बदले जा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement