सोलन को सब्जियों के सर्वश्रेष्ठ केंद्र का खिताब
सोलन (निस)
सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी) के सोलन केंद्र को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा देश में सब्जियों पर ‘सर्वश्रेष्ठ केंद्र (2022)’ घोषित किया है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत सब्जियों पर अनुसंधान में केंद्र के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। देश में राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और आईसीएआर संस्थानों के 36 नियमित एआईसीआरपी केंद्र और 24 वालंटियर केंद्र हैं। डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी का वनस्पति विज्ञान विभाग सब्जियों की फसलों पर सोलन एआईसीआरपी केंद्र चलाता है। यह पुरस्कार शनिवार को श्रीनगर में शेर ए कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 41वीं वार्षिक समूह बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नज़ीर अहमद गनाई द्वारा नौणी विवि के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल की उपस्थिति में दिया गया।