For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Solan क्षेत्रीय हॉस्पिटल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन शुरू

05:02 AM Dec 29, 2024 IST
solan क्षेत्रीय हॉस्पिटल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन शुरू
सोलन अस्पताल का बाहरी दृश्य।
Advertisement
सोलन, 28 दिसंबर (निस)Solan  क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों को प्लास्टर कटवाने में आसानी होगी। अस्पताल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन इंस्टाल कर दी गई है, जिससे प्लास्टर काटने का समय मात्र पांच मिनट रह गया है। पहले ब्लेड से प्लास्टर काटने में अधिक समय लगता था और कर्मियों को कठिनाई होती थी।
Advertisement

Solan  यह आधुनिक मशीन दिल्ली से मंगवाई गई है और अस्पताल प्रशासन ने जैम पोर्टल के जरिए इसे खरीदा। सोलन हॉस्पिटल में तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, जहां सोलन, शिमला, और सिरमौर से मरीज आते हैं। प्लास्टर रूम में भीड़ कम करने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

सोलन हॉस्पिटल के एमएस डॉ. संदीप जैन ने कहा कि प्लास्टर काटने के लिए नई मशीन इंस्टाल कर दी गई है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement