मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहना नप का जेई, ठेकेदार से डेढ़ लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

12:36 PM Jun 21, 2023 IST

गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)

Advertisement

स्टाफ के अभाव से जूझ रहे सोहना नगर परिषद के एक जेई को आज डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में ठेकेदार ओमप्रकाश ने विजिलेंस को शिकायत की। जेई ओमप्रकाश वार्ड नंबर -3 के श्मशान घाट में दोबारा से निर्माण कार्य शुरू करने के बदले ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपए ले रहे थे। आरोप है कि जेई पहले भी एक लाख रुपये ठेकेदार से ले चुका था। तय राणनीति के मुताबिक जेई को परिषद कार्यालय के बाहर बुलाया गया और वहां उसे रिश्वत की राशि थमा दी गई परंतु वहां पर ब्यूरो का स्टाफ मौजूद था और जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Advertisement

सोहना नगर परिषद की भाजपा की चेयरमैन पहले ही फर्जी मार्कशीट मामले में राजस्थान की एक जेल में बंद है। वह न्यायिक हिरासत में है और उनकी राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत नहीं हो पाई है। उधर यहां पर स्टाफ का भारी अभाव है। पहले एक मीटिंग में विकास कार्यों पर जो मोहर लगी थी उसे जिला अधिकारियों ने मंजूरी देने में लंबा समय लगा दिया और अब कभी स्टाफ कम है और कभी चेयरमैन नहीं है। इस कारण से विकास कार्य ठप पडे हैं।

जेई के रिश्वत मामले में पकड़े जाने के बाद इस छोटी सी परिषद में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन लोगों में खुशी की लहर है।

Advertisement