For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

30 दिन जेल में रही सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन अंजू ने चार्ज संभाला

09:07 AM Jul 12, 2023 IST
30 दिन जेल में रही सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन अंजू ने चार्ज संभाला
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरकार ने फर्जी मार्कशीट मामले में राजस्थान में लगभग एक माह न्यायिक हिरासत में जेल रहकर लौटी भाजपा की सोहना नगर परिषद चेयरपर्सन को पुन: बहाल कर दिया है और उन्होंने फिर से चैयरपर्सन का चार्ज संभाल लिया है। अंजू देवी ने 40 दिन बाद फिर से चेयरपर्सन की कुर्सी संभाल ली है। नगर परिषद के चुनाव 19 जून 2022 को हुए थे। जीत हासिल करने के बाद चेयरपर्सन अंजू देवी कि कथित फर्जी मार्कशीट मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ललिता ने राजस्थान पुलिस में मामला दर्ज करा दिया था। इतना ही नहीं हाईकोर्ट हरियाणा चंडीगढ़ में भी फर्जी मार्कशीट मामले को लेकर याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट में 18 जुलाई को सुनवाई होनी है। अंजू देवी को 28 मई को फर्जी मार्कशीट मामले में लेकर राजस्थान पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें जमानत न होने के कारण जेल में रहना पड़ा। गत 4 जुलाई को अंजू देवी की याचिका को न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए जमानत दे दी थी क्योंकि जेल में रहने के कारण हरियाणा सरकार ने अंजू देवी को निलंबित कर दिया था और चेयरमैन का चार्ज वाइस चेयरमैन को दे दिया था। अब सरकार ने उन्हें जेल से छूटने के बाद लगभग 6 दिन बाद निलंबन बहाल कर चार्ज संभालने का आदेश दिया था जो आज पूरा हो गया।
सोहना गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। जहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद राव इंद्रजीत सिंह है। विधायक भाजपा के संजय सिंह है। चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन भाजपा की है। इसके बावजूद सोहना नगर परिषद में पिछले एक साल से विकास कार्य ठप पड़े थे। इसका कारण यह था कि यहां नगर परिषद चेयरपर्सन पद के लिए शह और मात का खेल चल रहा है। कभी चेयरपर्सन अंजू देवी पद पर विराजमान रहती है तो कभी उपप्रधान रीना छाबड़ी रहती है। अंजू देवी के चार्ज लेने के उपरांत विकास कार्य तीव्र गति से हो पाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ सतीश तंवर, चेयरपर्सन पति पूर्व पार्षद लेखराज, पूर्व पार्षद बालू सैनी, नागेश मुखी, मुकेश कुमार मोगली एडवोकेट, पार्षद नितिन यादव, राधेश्याम सक्सेना, पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह, पार्षद पति नौबत सैनी, कार्यकारी अभियंता विक्की कुमार, जेई दिगंबर सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×