मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोसायटी का पानी कनेक्शन कटने पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

12:36 PM Jun 24, 2023 IST

रेवाड़ी, 23 जून (हप्र)

Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव लोधाना स्थित आवासीय सोसायटी का पानी का कनेक्शन कटाने से नाराज सोसायटी के लोगों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय पर धरना दिया।

गांव लोधाना स्थित शुभआश्रय सोसायटी निवासी पूजा, नवीन कुमार ने कहा कि इस सोसायटी में 200 परिवार रहते हैं। सभी लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल कनेक्शन व पाइपलाइन की मांग की थी, लेकिन उन्हेंे कनेक्शन नहीं दिया। यहां का भूजल खारा है। जिसे पीना तो दूर कपड़े भी नहीं धोए जा सकते। आखिर में सोसायटी के लोगों ने लोधाना ग्राम पंचायत से आग्रह करके पानी का कनेक्शन लिया। जिससे लोगों की प्यास बुझ रही थी, लेकिन पंचायत के कुछ लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग से साजबाज होकर उनका बृहस्पतिवार शाम को कनेक्शन काट दिया।

Advertisement

सोसायटी के निवासियों ने कहा कि पानी का कनेक्शन कट जाने से सोसायटी में पेयजल संकट खड़ा हो गया। शुक्रवार को भी लोग पानी के लिए भटकते रहे। कनेक्शन बहाल करने के लिए उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग से बात की तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूर होकर उन्हें अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने के लिए लघु सचिवालय पर धरना देना पड़ा। यहां लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कनेक्शन बहाल करने की मांग की। उपायुक्त ने उन्हें समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Advertisement
Tags :
कनेक्शनज्ञापनप्रदर्शनसोसायटीसौंपा