For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज उन्नत तब होगा जब इंसान उन्नत होगा : संत कंवर साहेब

07:05 AM Feb 13, 2025 IST
समाज उन्नत तब होगा जब इंसान उन्नत होगा   संत कंवर साहेब
भिवानी में बुधवार को आयोजित सत्संग में प्रवचन करते संत कंवर साहेब महाराज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 फरवरी (हप्र)
इस कलि काल में न केवल सन्त शिरोमणि रविदास प्रकट हुए बल्कि नानक, कबीर, मीरा, चैतन्य महाप्रभु, पलटू, गरीबदास, दादू से लेकर ताराचंद जैसे सन्त अवतरित हुए हैं। परमात्मा को याद करवाने और इंसान की अंतर शक्तियों का एहसास करवाने के लिए ही संत देह धारण कर इस जगत में आते हैं। इसी परमार्थ के लिए संत रविदास भी इस जगत में आए थे और आज हम उन्हीं संत शिरोमणि रविदास की जयंती मना रहे हैं।
यह सत्संग वचन राधा स्वामी दिनोद के संत कंवर साहेब महाराज ने भिवानी के गांव सिवानी स्थित राधास्वामी आश्रम में फरमाए। कंवर साहेब ने कहा कि ये सब तत्ववेत्ता सन्त हैं। ये काल के ताप से जीवों को सांत्वना देने आते हैं कि हम आपको परमात्मा को पाने का तरीका सुझाते हैं आगे आपका भाव और भाग।
उन्होंने कहा कि समाज उन्नत होगा तो देश उन्नत होगा और समाज उन्नत तब होगा जब इंसान उन्नत होगा। उन्नति की सारी शक्तियां इंसान के अंतर में ही मौजूद है लेकिन हम उन शक्तियों को भुला बैठे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement