बेटियां सुरक्षित रहेंगी तभी समाज आगे बढ़ेगा : एसएचओ वीना
कैथल (हप्र)
हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में क्लास नर्सरी से सेकंड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एसएचओ महिला थाना वीना पहुंची। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक समिति के मैनेजर अर्पित चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान योगेश चौधरी, कार्यवाहक प्रधानाचार्या कमलेश सिंगला ने उनका स्वागत किया। अतिथि के रूप में मनोज खुर्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विद्यालय की प्रबंधक समिति ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जिसमें कक्षा फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पोजीशन लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। कक्षा नर्सरी से लेकर सेकंड कक्षा के सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसएचओ वीना ने बच्चों के समक्ष अपने विचार रखे और बेटियों को सुरक्षित रहने के लिए समाज में अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या कमलेश सिंगला ने उनका अभिनंदन किया व आभार व्यक्त किया।