For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘नारी-पुरुष समानता से ही समाज संतुलित होगा’

10:02 AM Aug 07, 2023 IST
‘नारी पुरुष समानता से ही समाज संतुलित होगा’
पंचकूला में रविवार को नवचेतना कार्यक्रम में मौजूद अतिथि। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 6 अगस्त (हप्र)
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में संस्थान के संतुलन प्रकल्प के अंतर्गत नवचेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत पलक गोयल डीएसपी चंडीगढ़, रंजीता मेहता मानक महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, डॉ. जसविंदर कौर निदेशक जीएमसी एवं अस्पताल, अंजू गोयल पत्नी कुलभूषण गोयल, मेयर पंचकूला, रितु गोयल एमसी, डॉ. बिमला अरोड़ा, डॉ. शवेता गुप्ता, कुमारी निकिता सिंगला अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सलाहकार, विश्व बैंक ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए साध्वी तपस्विनी भारती ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नारी समाज की आधी आबादी है लेकिन फिर भी अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि नारी और पुरुष दोनों में समानता हो तो ही संतुलित समाज बन पायेगा। कार्यक्रम में सुनीता गोयल, मीना गोयल, अमित जिंदल, कमलेश बंसल, पुनीत बेदी एवं प्रतिभा सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement