बुजुर्गों के अनुभव से समाज तरक्की करता है : जितेंद्र भारद्वाज
गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
बुजुर्गों की सेवा करना व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। यह बात प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने ओमप्रकाश माठू की माता विमला देवी धर्मपत्नी किशन चंद सैन के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कही। उन्होंने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के ज्ञान व अनुभव से समाज तरक्की करता है। जितेंद्र कुमार भारद्वाज सोहना में किशन चंद सैन के निवास पर समर्थकों के साथ पहुंचे। पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने भी विमला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीसीसी सदस्य बीर सिंह खटाना, एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, युवा नेता अशोक उल्लावास, अशोक रोहिल्ला, भारत भूषण सिंगला, नौरंग खटाना, पंकज मंगला, मामचंद सैन, मोहन सैन, सुंदर सैन, ठाकुर दास शर्मा, लाला त्यागी, दीप भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, लाला राठौड़, जोगिंद्र बागड़ी, सचिन सैन, जसवंत राघव, धर्म भारद्वाज, निससी सरदार, जीतू पंडित, मोहित भारद्वाज, छोटू बेरका ने परिवार को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।