मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अम्बाला छावनी में पार्कों का प्रबंधन करेंगी सोसाइटियां : विज

10:25 AM Nov 27, 2024 IST

अम्बाला, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में नगर परिषद सीमा में पड़ने वाले पार्कों की देखरेख रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी करेगी ताकि उनका प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके। विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में इस समय नगर परिषद के अधीन अलग-अलग स्थानों पर 32 पार्क हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पार्क के रखरखाव के लिए सोसाइटियों को 4 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की दर से प्रतिमाह नगर परिषद द्वारा राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्क हैं वहां स्थानीय स्तर पर रजिस्टर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटियों का गठन किया जाए और वे पार्कों का प्रबंधन संभाले।
अम्बाला छावनी में इस समय 32 पार्क हैं जिनमें से सबसे प्रमुख सुभाष पार्क है। इसके अलावा अन्य पार्क भी हैं जहां प्रबंधन के लिए सोसाइटियों का गठन होगा।

Advertisement

Advertisement