मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिविल अस्पताल के बाहर समाजसेवियों का धरना शुरू

08:24 AM Dec 05, 2024 IST
फरीदाबाद में बुधवार को बादशाह खान सिविल अस्पताल के समक्ष समाजसेवी सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में धरना देते लोगा। साथ है अनशनकारी बाबा रामकेवल, अभिषेक गोस्वामी, राकेश उर्फ रक्कू, सुदेश राणा व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद शहर को रेफर मुक्त बनाने, छायंसा अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सर्विस ओर ट्रोमा फेसिलिटी शुरू करने व सिविल अस्पताल की कमियों को दूर करने की मांग को लेकर सेवा वाहन फरीदाबाद के संचालक सतीश चोपड़ा के आह्वान पर सिविल अस्पताल के बाहर शहर के सम्मानित समाजसेवियों ने धरना शुरू कर दिया है।
इस धरने में अन्य के अलावा अनशनकारी बाबा रामकेवल, इनेलो महिला नेता जगजीत कौर (पन्नू), राकेश उर्फ रक्कू, हरिदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, हरीश भाटिया, युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, आप नेता सुदेश राणा, संजय पाल, संजय पंचाल, संजय अरोड़ा व अन्य साथियों ने भाग लिया। चोपड़ा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी छांयसा मेडिकल कॉलेज में 3 करोड़ से ज्यादा हर महीने सैलरी जाती है व 550 से ज्यादा कर्मचारी है। वर्ष 2020 में इस कालेज को हरियाणा सरकार ने टेकओवर किया था। उन्होंने कहा कि 5 साल होने को आए मगर आज भी आईपीडी सर्विस (मरीजों को एडमिट) नहीं दी जा रही है।
चोपड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मांग की है कि 25 लाख की आबादी वाले शहर में मेडिकल कालेज होने के बावजूद मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली एम्स व सफदरजंग अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। सरकार मेडिकल कालेज शुरू कर समस्या का समाधान करे ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े।

Advertisement

Advertisement