For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाजसेवी ऋषिराज व विनय कुमार ने 180 छात्रों को स्वेटर भेंट की

10:49 AM Nov 15, 2024 IST
समाजसेवी ऋषिराज व विनय कुमार ने 180 छात्रों को स्वेटर भेंट की
गांव लूखी के सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए समाजसेवी ऋषिराज व विनय कुमार, उपस्थित स्टाफ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 नवंबर (हप्र)
शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी में दो समाजसेवी मित्रों एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऋषिराज एवं डिप्टी सुपरिटेंडेंट विनय कुमार की ओर से विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या स्टेट अवार्डी उमा यादव ने की। इससे पूर्व ऋषिराज एवं विनय कुमार का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि उन्होंने विद्यालय के सभी 180 विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट की एवं निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील यादव ने किया। प्राचार्या उमा यादव ने कहा कि सर्द ऋतु का आगमन हो चुका है, ऐसे मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय गणवेश अनुरूप स्वेटर वितरण करना एक पुण्य कार्य तो है कि साथ में शिक्षा को बढ़ावा देने वाली पहल भी पहल है।
उन्होंने ऋषिराज एवं विनय कुमार का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी स्वेटर वितरण करने के लिए ऋषिराज एवं विनय कुमार का आभार व्यक्त किया एवं इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान, प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य अनिल यादव, कंवर सिंह, सदाराम यादव, जगतवीर आदि ग्रामीण एवं प्रवक्ता, राजपाल यादव, अमित सोलंकी, कैलाशचंद, अंजू बाला, कविता देवी , शिक्षक कैलाश चंद्र, उमेद डीपीई, मुकेश कोहारड, अंशु यादव, मनोज नठेड़ा, जितेंद्र कुमार, संजय शर्मा, सतीश कुमार, मधुबाला, संजू यादव, कुलदीप सिंह, कुलदीप यादव एवं बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement