समाजसेवी सुशील कश्यप ने शुरू की तीसरी नि:शुल्क बस सेवा
करनाल, 9 अगस्त (हप्र)
समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कश्यप (कोहड़) ने बेटियों, महिलाओं ओर बुजुर्गों के लिए तीसरी नि:शुल्क बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। बस में महिलाएं, बेटियां ओर बुजुर्ग फ्री में सफर कर सकेंगे। वे बस से करनाल व घरौंडा आ-जा सकेंगे। घरौंडा में तीसरी बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है। ग्रामीणों ने समाजसेवी सुशील कश्यप को धन्यवाद दिया। कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जहां पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं अगर है तो वो पर्याप्त नहीं है।
जिसके चलते ग्रामीणों सहित महिलाओं खासकर बेटियों को पढ़ाई के लिए करनाल शहर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आवागमन के साधनों के अभाव में बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। क्षेत्र में महिलाओं, बेटियों, बुजुर्गों की समस्याओं को देखते हुए घरौंडा के अलग-अलग गांवों से 3 बसें चलाई हैं, इन बसों में महिलाएं, छात्राएं ओर बुजुर्ग बैठकर गांवों से करनाल आ जा सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई किराया नहीं देना होगा। तीसरी बस सेवा गांव नली पार से डबरकी, मोहिद्दीनपुर, नगला मेघा चौक से होते हुए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज तक जाएगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी सेल, कांग्रेस करता कश्यप, प्रवीन कश्यप, जिला पार्षद विक्रम सिंह, मांगेराम कश्यप, सत्यवान कश्यप आदि मौजूद रहे।