For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने बाड़े वाली कुटिया में दो कमरों की रखी नींव

10:38 AM Feb 13, 2024 IST
समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने बाड़े वाली कुटिया में दो कमरों की रखी नींव
गन्नौर के गांव अहीर माजरा स्थित बाड़े वाली कुटिया में सोमवार को कमरों की नींव रखने के लिए भूमि पूजन करते समाजसेवी देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 फरवरी (हप्र)
गन्नौर के गांव खिजरपुर अहीर माजरा स्थित बाड़े वाली कुटिया में सोमवार को देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी, गन्नौर के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने भूमि पूजन के साथ ही अपने हाथों से दो कमरों की नींव रखी।
समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक कार्य जीवन में आत्मिक संतुष्टि प्रदान करते हंै। मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय निकालकर नेेक कार्यों में अवश्य लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वे देवा सोशल वेलफेयर के बैनर तले युवाओं को शिक्षा व खेल से जोड़ने के साथ ही समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हंै। शहर की तर्ज पर गांवों में स्वच्छता कायम रखने के लिए ई-ऑटो रिक्शा वितरित करने का काम किया है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए क्षेत्र में करीब 10 मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
इस अवसर पर ज्ञानानंद महाराज, शमशेर यादव, सरपंच पति नरेंद्र यादव, जगदीश, जयपाल, लहरी यादव, जयभगवान आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement