For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सामाजिक संगठनों ने सीएम को भेजा ज्ञाापन

07:01 AM Feb 04, 2025 IST
सामाजिक संगठनों ने सीएम को भेजा ज्ञाापन
Advertisement

रोहतक, 3 फरवरी (हप्र)
पलवल में किसान मोहम्मद यूसुफ की बर्बर हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोहतक के कई‌ सामाजिक संगठनों ने डीडीपीओ राजपाल चहल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल और जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान ने की। प्रतिनिधिमंडल में सीटू नेता कामरेड विनोद, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जगपाल सांगवान, सचिव ओमप्रकाश कादियान, महिला नेत्री राजकुमारी दहिया, छात्र नेता अमित पिलाना व खेमचंद प्रमुख तौर पर शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि गत 24 जनवरी को पलवल जिला के भुड़पूर गांव के रहने वाले किसान व पशुपालक मोहम्मद यूसुफ की मित्रोल गांव के पास तथाकथित गौरक्षकों द्वारा घेरकर बर्बर हत्या कर दी। आज तक सभी मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से कोई भी उच्चाधिकारी पीड़ित परिवार से संवेदना तक प्रकट करने नहीं गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक मौहम्मद युसूफ के खिलाफ गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने अतिरिक्त तत्परता दिखाई दी। मौहम्मद युसूफ की बाइक व गाय को ला रहे वाहन को भी थाने में रखा हुआ है।
प्रदेश में इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं हो रही। हर जिले में गौरक्षकों के नाम पर गुंडा गिरोह फल-फूल रहे हैं। इससे प्रदेश में पशु व्यापारियों और पशुपालकों में डर और आतंक की स्थिति बनी हुई है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि मौहम्मद युसूफ के सभी हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए और इस घटना के गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाए। गऊशाला में छोड़ी गई गाय को परिवार को सौंपा जाए। बाईक व वाहन को भी छोड़ा जाए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त क़ानून सम्मत सख्त क़दम उठाए जाएं और राज्य सरकार की तरफ से गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement