सामाजिक संगठनों ने किया डीसी का सम्मान
भिवानी (हप्र)
पोषण ट्रेकर व लिंगानुपात के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भिवानी जिला प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर रहा है। जिसके चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपायुक्त महाबीर कौशिक को पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित कर 50 हजार रूपये की राशि बतौर सम्मान दी गई। जिला की इस उपलब्धि पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपायुक्त महाबीर कौशिक को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में पोषण ट्रैकर के माध्यम से जिला में कुपोषित और अति-कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य में सुधार किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित पोषण आहार और स्वास्थ्य जांच के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्थिति में बड़ा सुधार देखा गया। उपायुक्त ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग और जागरूक नागरिकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने जिले के प्रयासों की सराहना की और इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक बताया।