मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डीसी का तबादला रुकवाने को सामाजिक संगठन उतरे सड़क पर, नारेबाजी

07:35 AM Jul 30, 2024 IST
चरखी दादरी में सोमवार को डीसी के तबादले को रोकने की मांग को लेकर रोड जाम करते सामाजिक संगठनों के सदस्य। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 जुलाई (हप्र)
चरखी दादरी डीसी मनदीप कौर का सरकार द्वारा फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक व किसान संगठनों ने सोमवार को सड़क पर उतरते हुए रोष जताया और बवाल काटते हुए परशुराम चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने जहां सरकार को तबादला रोकने की मांग उठाई। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि सरकार ने तबादला नहीं रोका तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा करीब एक वर्ष पहले आईएएस मनदीप कौर को दादरी उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था। दो रोज पहले ही सरकार द्वारा डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला कर दिया गया। जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होते हुए सरकार से डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग उठाई। साथ ही तबादला रूकवाने के स्लोगन लिखी पट्टी लेकर शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए परशुराम चौक पहुंचे और रोड जाम करते हुए काफी बवाल काटा। अधिवक्ता संजीव तक्षक, दादा गुरु कृष्ण फोगाट व शीतल साहू ने कहा कि डीसी मनदीप कौर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान दादरी में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने सरकार से तबादला रोकने की मांग उठाई और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तबादला नहीं रोका तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। फोगाट खाप सचिव सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में मीटिंग कर डीसी के तबादले को रोकने की मांग उठाई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement