Social Media Post Case : आंध्र पुलिस के समक्ष पेश हुए फिल्मकार रामगोपाल वर्मा, इस सीएम के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
अमरावती, 7 फरवरी (भाषा)
Social Media Post Case : फिल्मकार रामगोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और अन्य के बारे में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रकाशम जिले में पुलिस के सामने पेश हुए।
पिछले साल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश में कई मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें उन पर मुख्यमंत्री नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को ‘‘अभद्र'' तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था।
वर्मा को पहले नोटिस भेजे गए थे, जिसमें उन्हें मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि वर्मा ओंगोल ग्रामीण पुलिस थाने में जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश हुए।
अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। फिल्म निर्माता को इससे पहले आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा मामले में अग्रिम जमानत दी गई थी।