Social Justice कपड़ा उद्योग में बहुजनों की अनदेखी, युवाओं को बताया 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु' : राहुल गांधी
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Social Justice लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कपड़ा और फैशन उद्योग में बहुजन समाज के प्रतिनिधित्व की कमी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ओबीसी, एससी, एसटी और गरीब तबके के युवाओं को न तो शिक्षा की सुविधा है और न ही नेटवर्क में स्थान।
राहुल गांधी ने हाल ही में एक कपड़ा डिजाइन फैक्ट्री का दौरा किया था, जिसका वीडियो उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया। इस दौरे में उन्होंने विक्की नामक उद्यमी से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि “मैं आज तक कपड़ा डिज़ाइन के उद्योग में शीर्ष पर किसी ओबीसी से नहीं मिला।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “फैक्ट्री के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई-धागे से जादू बुनते हैं, मगर हाल वही है – हुनर की कदर नहीं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि विक्की जैसे होनहार युवा अपनी मेहनत और प्रतिभा के बावजूद व्यवस्था से बाहर हैं और "अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु" बनकर रह गए हैं। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई इस चक्रव्यूह को तोड़ने की है ताकि हर हुनरमंद को सिस्टम में घुसने का रास्ता मिल सके।