Sobhita-Naga Wedding: पारंपरिक तरीके से होंगी शादी की रस्में, आज होगा भव्य समारोह
चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Sobhita-Naga Wedding: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पारंपरिक तरीके से हो रही शादी को लेकर दोनोंं खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। तभी से फैंस भी दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर हर तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी शादी से जुड़ी हर खबर, तस्वीर व वीडियोज पर नजर बनाए हुए हैं।
शोभिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मंगलस्नानम और राता स्थापना रस्मों की फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी में नागा पंचा और शोभिता पारंपरिक साड़ी पहनकर परंपराओं का सम्मान करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नागा और शोभिता हैदराबाद के अन्नपूर्णा फिल्म स्टूडियो में सात फेरे लेंगे। इस समारोह में खास दोस्त व परिवार वाले ही शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि तेलुगु ब्राह्मण परंपरा से होने वाली यह शादी आठ घंटे से भी ज्यादा चलने वाली है।
बता दें कि अक्किनेनी नागार्जुना के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने साल 1976 में अन्नपूर्णा फिल्म स्टूडियो की स्थापना की थी इसलिए परिवार के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि विवाह समारोह काफी भव्य होने वाला है।