Donated Eyes After Death : नेत्रदान करने पर जगदीश चंद्र जैन के परिजनों को किया सम्मानित
होडल, 9 जनवरी (निस) : होडल के समाजसेवी जगदीश चंद्र जैन के मरणोपरांत नेत्रदान (Donated Eyes After Death) करने पर आज उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग व अलायंस क्लब होडल के द्वारा उनके बेटों पारस जैन, अजीत जैन, अभिनंदन जैन को सम्मानित किया गया। पिछले दिनों 29 दिसंबर को जगदीश चंद्र जैन के आकस्मिक निधन पर अलायंस क्लब होडल के प्रयासों से उनके परिजनों ने नेत्रदान किया था।
जगदीश चंद्र जैन को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर जैन समाज पूर्व प्रधान डॉक्टर राजेश जैन, सुभाष जैन,धन्नामल जैन, मास्टर राजकुमार जैन, संदीप जैन, बाईपास जैन मंदिर प्रधान मुकेश जैन, सतीश जैन, मां भगवती नेत्र संस्थान प्रधान डॉ. जेके मित्तल, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग, अग्रवाल समाज रामकिशन सिकरैया, मनोज बंसल, ब्राहमण समाज महेश गौड, प्रवीण शर्मा व अन्य नागरिकों ने भाग लिया और जगदीश चंद्र जैन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Donated Eyes After Death : परिजनों को सौंपा प्रशस्ति पत्र
जैन धर्मशाला होडल में आज उनकी श्रृदांजलि कार्यक्रम के अवसर पर एसएमओ होडल डॉक्टर मंजीत सिंह शोकी, डॉक्टर मनोज कुमार द्वारा सिविल सर्जन पलवल के द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र से जगदीश जैन के परिजनों को सम्मानित किया गया। मनजीत सिंह ने कहा कि जगदीश चंद्र जैन ने नेत्र दान करके अपने जीवन को मरणोपरांत सफल बना लिया ( So That, Someone Can See The World Through My Eyes) है।
अन्य लोगों को भी किया प्रेरित
अलायंस क्लब होडल प्रधान सुनील मित्तल के नेतृत्व में अलायंस क्लब सदस्यों अनिल सिंगला, सुनील गोयल, बलराम बंसल, राजेश गर्ग, अनिल कंसल, रोहतास मित्तल के द्वारा पगड़ी बांध कर व स्मृति चिन्ह शील्ड प्रदान की गई।
Donated Eyes After Death : लोगों से की अपील
सुनील मित्तल ने जगदीश चंद्र जैन द्वारा किए गए नेत्रदान से समाज के अन्य नागरिकों को भी प्रोत्साहन प्राप्त करके मरणोपरांत नित्य दान करने की अपील की।